सकुशल कांवड़ यात्रा संपन्न कराने को पुलिस कृत संकल्पित- एसएससी

सकुशल कांवड़ यात्रा संपन्न कराने को पुलिस कृत संकल्पित- एसएससी

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को पुलिस पूरी तरह से संकल्पित है। सुरक्षा की व्यूह रचना के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। ड्रोन के माध्यम से कांवड़ यात्रा पर आकाश से निगरानी करते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शासन के निर्देश पर अगले माह से शुरू हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल संपन्न कराने को पुलिस पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर थाना पुलिस के अलावा पुलिस की स्पेशल टीमों के साथ साथ पीएसी और आरएएफ की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया है कि जनपद सहारनपुर से होते हुए हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के कांवड़ यात्री पवित्र गंगाजल लेने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार एवं ऋषिकेश समेत अन्य स्थानों पर जाते हैं। जनपद में कांवड या़त्रा आरंभ होने पर थाना सरसावा से लेकर गागलहेड़ी नदी पुलिस चौकी तक श्रावण मास की कावड़ यात्रा में श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आते हैं।

कांवड यात्रियों कीे सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर वृहद योजना बना रही है, जिसके चलते कांवड़ यात्रा मार्ग पर अनेक स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए यातायात को सुचारू बनाए रखने के बंदोबस्त किए जाएंगे। महानगर में बाईपास का निर्माण होने से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सहायता मिलेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिये स्थानीय पुलिस टीमों के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर लिया गया है और अधिकारियों के साथ अंतर राज्यीय बैठक भी की जा चुकी है। कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ड्रोन के माध्यम से भी असामाजिक तत्वों के ऊपर नजदीकी निगाह रखी जाएगी।

epmty
epmty
Top