चुनाव लड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर ने लिया वीआरएस - BJP में हुए दाखिल

चुनाव लड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर ने लिया वीआरएस - BJP में हुए दाखिल

कानपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शनिवार को घोषणा होने के कुछ समय बाद ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने राज्य सरकार के समक्ष स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) के लिये आवेदन कर दिया।

अरुण ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुये बताया कि वह एक नये स्वरूप में राष्ट्रसेवा करना चाहते हैं। इस बीच अरुण ने इसकी पुष्टि करते हुये यूनीवार्ता को बताया, "वीआरएस लेने का मेरा अपना विचार है।"

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर चस्पा किये गये संदेश का हवाला देते हुये कहा, "जो संदेश आप पढ़ रहे हैं, वह मैंने ही जारी किया है।" गौरतलब है कि अरुण ने अपने संदेश में कहा कि वह बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता के योग्य समझा है।

हालांकि भाजपा में शामिल होने और भविष्य में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने इतना ही कहा, "इस बारे में भविष्य में ही देखा जायेगा।" सूत्रों ने बताया कि अरुण ने शनिवार को ही लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर वीआरएस के लिये आवेदन किया। वह पिछले साल मार्च में ही कानपुर के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त हुये थे।

वार्ता

epmty
epmty
Top