पुलिस का दावा- पाकिस्तान से हथियार मंगाता था अतीक अहमद

पुलिस का दावा- पाकिस्तान से हथियार मंगाता था अतीक अहमद

प्रयागराज। अदालत ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की रिमांड पुलिस की उस रिपोर्ट के आधार पर स्वीकार की है जिसमें पुलिस का दावा है कि अतीक अहमद पाकिस्तान से आए हुए हथियार खरीदा था और इससे हथियारों का और जखीरा बरामद हो सकता है।

गौरतलब है कि आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में अदालत में पेश किया गया। जिसमें पुलिस ने रिमांड एप्लीकेशन में अतीक अहमद पर आरोप लगाया कि अतीक अहमद ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से गिराए गए हत्यारों को खरीदा था। यह हथियार ड्रोन के जरिए पंजाब बॉर्डर पर आते थे तथा अतीक का आईएसआई और लश्कर से भी संबंध हो सकते हैं।

पुलिस की इस रिमांड रिपोर्ट के बाद अदालत ने अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की 4 दिन की रिमांड मंजूर कर ली थी। अब अतीक अहमद के साथ पाकिस्तान का कनेक्शन जुड़ने से उसकी मुसीबतें और बढ़ने वाली है।

epmty
epmty
Top