पुलिस का नक्सलियों को मार गिरने का दावा - ग्रामीण द्वारा थाने का घेराव

पुलिस का नक्सलियों को मार गिरने का दावा - ग्रामीण द्वारा थाने का घेराव

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पद्दीगुड़ा गांव में हुयी मुठभेड़ में पुलिस द्वारा एक नक्सली को मार गिराने के दावे के बाद से ग्रामीणों में विरोध के स्वर बुलंद हो गए, जिसके चलते ग्रामीणों ने चिंतागुफा थाना का घेराव करने के साथ ही इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस पर ग्रामीण को घर से ले जाने के बाद फर्जी मुठभेड़ कर हत्या करने का आरोप लगाने के साथ ही ग्रामीण कल करीब एक घंटा तक चिंतागुफा थाने के नजदीक नारेबाजी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने ग्रामीणों से इस मामले पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि गत रविवार को पद्दीगुड़ा निवासी कुंजाम भीमा अपने घर में पत्नी और दो बच्चों के साथ सोया हुआ था, जहां से रात में पहुंचे जवानों ने उसे उठाया और अपने साथ ले गए और सुबह गांव से कुछ दूरी पर गोली मार दी गयी।

उधर, नारायणपुर जिले में नक्सलियों के द्वारा चलाये जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी है। कल पुलिस अधीक्षक के सामने तीन महिला नक्सलियों ने आत्मसर्मपण करके समाज के मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। पुलिस बलों के द्वारा चलाये जा रहे नक्सली विरोध अभियान के कारण नक्सली पूरी तरह से बैकफुट में है, जिसके चलते नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top