बैंकों के पास चला पुलिस का चेकिंग अभियान

बैंकों के पास चला पुलिस का चेकिंग अभियान

बिजनौर। स्योहारा पुलिस ने कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर बैंकों की सुरक्षा की जांच पड़ताल की और बैंकों के बाहर व इधर उधर खड़े लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी भी ली।

सोमवार को जनपद की स्योहारा पुलिस ने बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों के बाहर बेतरतीब खड़े मिले वाहनों के मालिकों को हडकाते हुए पुलिस ने कहा कि वाहनों को सलीके से न खडा करने पर रास्ता अवरुद्ध हो जाता हैं। जिससे सडक पर आने-जाने वालों को परेशानी होती हैं। पुलिस ने चालकों को स्कूटर बाइक ठीक से खड़ी करने की हिदायत दी। इस दौरान जिन स्कूटर- बाइक के लॉक खुले मिले, उनके मालिकों को हडकाते हुए कहा कि चोर उच्चके इस तरह की लापरवाही का फायदा उठाकर वाहनों को चोरी कर ले जाते हैं। बाद में पुलिस को वाहन ढूंढने को भागदौड़ करनी पडती हैं। पुलिस ने बिना ताला लगाए बैंकों के बाहर वाहनों को खड़ा न करने की हिदायत दी।


बैंकों के बाहर व इधर उधर खड़े लोगों की पुलिस ने तलाशी लेते हुए उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा। पुलिस के अभियान से बिना मास्क घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क लगाकर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top