पुलिस ने पकड़ा हुक्का-बार, 5 किए गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ा हुक्का-बार, 5 किए गिरफ्तार

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के प्रेमनगर इलाके में डीडीपुरम और आईसीआईसीआई बैंक के पास ग्रीन च‍िली और ब्‍लूबेरी रेस्‍टोरेंट में रेड में दोनों जगह हुक्‍का-बार चलते पाए गए।

अवैध हुक्का बार संचाल‍ित क‍िए जाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है । हुक्‍का-बार में चार नाबालिग को भी पकड़ा गया था , जिन्हें सामान्य औपचारिकता के बाद छोड़ दिया गया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आज यहां कहा कि प्रेमनगर इलाके में डीडीपुरम और आईसीआईसीआई बैंक के पास ग्रीन च‍िली और ब्‍लूबेरी रेस्‍टोरेंट में हुक्‍का-बार चलते पाए गए। दोनों ही रेस्‍टोरेंट पर छापे की कार्रवाई में इनका एक भी माल‍िक पुल‍िस की पकड़ में नहीं आया। पुल‍िस ने ज‍िन लोगों पर श‍िकंजा कसा, उनमें ज्‍यादातर वेटर और कुक शाम‍िल हैं।

हुक्‍का-बार पर छापे की कार्रवाई में पकड़े गए सभी आरोप‍ियों के ख‍िलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मालिकों की तलाश जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top