चेकिंग में पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा- दो तस्कर अरेस्ट

चेकिंग में पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा- दो तस्कर अरेस्ट

हापुड़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की धौलाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान कैंटर में लादकर तस्करी के लिए लाया गया अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने शराब की तस्करी करके लाये दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जनपद की थाना धौलाना पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए अवैध शराब की बड़ी खेप कैंटर के माध्यम से आने की जानकारी पुलिस और एसओजी टीम के हाथ लगी। यह सूचना मिलते ही सजग हुई पुलिस और एसओजी टीम और अधिक गंभीरता के साथ आते जाते वाहनों की चेकिंग करने लगी। इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। कैंटर की जब सघनता के साथ तलाशी ली गई तो उसके भीतर से चंडीगढ़ मार्का 160 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई। जिनमें से 40 पेटियों के भीतर शराब की बोतलें, 42 पेंटियों के भीतर शराब के अध्धे तथा 78 पेंटियों के भीतर क्वार्टर भरे हुए थे।

पुलिस ने चंडीगढ से शराब की तस्करी करके ला रहे जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के हुमायूं नगर हापुड रोड निवासी वाजिद पुत्र यामीन तथा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के अमन पुत्र शौकीन को गिरफ्तार कर लिया। शराब का जखीरा बरामद करने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक संदीप कुमार, उपनिरीक्षक स्वाट टीम वरुण कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन त्यागी स्वाद टीम, हेड कांस्टेबल मोहित शर्मा स्वाट टीम, कांस्टेबल कुलदीप स्वाट टीम, कांस्टेबल अंकित चौधरी स्वाट टीम तथा कांस्टेबल सुनील कुमार एवं रवि कुमार ने बरामद हुई शराब की कीमत तकरीबन 15 लाख रूपये होना बताई है।

epmty
epmty
Top