घर के बाहर पुलिस का डेरा- भीतर मौलाना तौकीर रजा नजरबंद

घर के बाहर पुलिस का डेरा- भीतर मौलाना तौकीर रजा नजरबंद

बरेली। राजधानी दिल्ली तक तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा को पुलिस द्वारा घर के भीतर नजर बंद कर दिया गया है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बुधवार को बरेली से देश की राजधानी दिल्ली तक तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान करने वाले इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष बरेली के मौलाना तौकीर रजा को उनके घर के भीतर नजर बंद कर दिया गया है।

मंगलवार की देर शाम मौलाना तौकीर रजा के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स ने अपना डेरा डाल लिया था। नजर बंद करने के बाद मजिस्ट्रेट भी तो की रजा के आवास पर पहुंचे हैं और कहा है कि बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा नहीं निकाली जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि तौकीर रजा ने मंगलवार को कहा था कि पिछले कई सालों से मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत का माहौल बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह मोबलिचिंग की घटनाएं अंजाम दी जा रही है। तौकीर रजा ने कहा था कि बरेली से संविधान की रक्षा के लिए 15 मार्च से पैदल तिरंगा यात्रा की शुरुआत की जाएगी जो 20 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।

epmty
epmty
Top