सर्राफा की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश- माल बरामद

सर्राफा की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश- माल बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। एसएसपी विपिन ताड़ा के निर्देशन में थाना देवबंद पुलिस ने देवबंद में एक सर्राफा दुकान में गत सोमवार को हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए माल बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सहारनपुर देहात के पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने यहां बताया इस मामले में एक आरोपी ज्वैलर समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से 50 हजार रुपये की नकदी और भारी मात्रा में चोरी हुए चांदी के आभूषण आदि बरामद किये हैं।

सहारनपुर देहात के पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि 17 अक्टूबर को देवबंद स्थित अर्पण ज्वैर्लस के स्वामी राजकुमार वर्मा ने तहरीर दी कि उनकी दुकान से छत के रास्ते घुसे चार चोरों ने चैनल काटकर दुकान के अंदर से नकदी और आभूषण चोरी कर लिए थे। पुलिस ने एक ज्वैलर सहित तीन अभियुक्तों कदीम उर्फ पादू मौहल्ला गुज्जरवाडा, हुसैन मौहल्ला खानकाह और प्रवीण कुमार (ज्वैलर) निवासी शिक्षक कालोनी देवबंद को मुखबिर की सूचना पर देवबंद नगर के राजकीय डिग्री कॉलेज के निकट से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों का एक साथी रहमान निवासी नन्हेडा गाजी थाना गागलहेडी फरार हो गया। राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top