पुलिस ने किया शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़- करोड़ो का माल बरामद

पुलिस ने किया शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़- करोड़ो का माल बरामद

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में समानांतर चल रही अवैध शराब फैक्ट्री को बेनकाब करते हुए पुलिस ने दर्जनभर से अधिक अंर्तजनपदीय अवैध शराब निर्माताओं और तस्करों को गिरफ्तार करते हुए शराब बनाने के उपकरण ,कच्चा माल, बिक्री के लिए तैयार की गई अंग्रेजी व देशी शराब, आपूर्ति में इस्तेमाल होने वाली तीन कारें व भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है।


अवैध शराब की फैक्ट्री मंसूरपुर डिस्टलरी से चंद किलामीटर की दूरी पर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में बडे पैमाने पर पंचायत चुनाव में आपूर्ति के लिए अंग्रेजी व देशी शराब निर्माण का काम चल रहा था। पुलिस की इस छापामार कार्यवाही में चार शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अब शराब तस्करों को शराब आपूर्ति का आर्डर देने वाले जिला पंचायत और प्रधान पद के उम्मीदवारोें की तलाश में जुट गई हैै। एसएसपी अभिषेक यादव ने करोडों के सामान के साथ शराब तस्करों के अंर्तराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने की उपलब्धि ऐसे हालातों के बीच हासिल की है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जनपद बुलंदशहर प्रशासन अवैध शराब के सेवन से हुई ग्रामीणों की मौतों के मामले से जूझ रहा है।


शुक्रवार को पुलिस लाईन के मनोरंजन कक्ष में दोपहर बाद हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस द्वारा हासिल की गई उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में प्रस्तावित पंचायत चुनावों के मददेनजर पुलिस को अवैध शराब के निर्माण व तस्करी करने वाले गिरोहों पर निगाह रखते हुए उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सक्रिय किया गया था। शुक्रवार को मंसूरपुर पुलिस को मुखबिर के जरिये बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन होने की जानकारी हाथ लगी। मंसूरपुर थानाध्यक्ष ने बिना समय गंवाये पुलिस की एक टीम गठित कर क्राईम ब्रांच की टीम को साथ लेते हुए मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही की। छापामार कार्यवाही में मिले शराब बनाने के उपकरण और काम में आने वाले कच्चे माल का जखीरा देखकर पुलिस की भी एकबारगी तो आंखे खुली रह गई।


पुलिस ने मौके से शराब निर्माण, पैकिंग और आपूर्ति के लिए जाने की तैयारी कर रहे विशाल उर्फ मुरली पुत्र संजय निवासी मिल मंसूरपुर, सोनू उर्फ मनोज पुत्र स्व0 कंवरपाल निवासी मिल मंसूरपुर थाना मंसूरपुर, रवि उर्फ पहलवान पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर, गौरव उर्फ गोला पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर, नितिन उर्फ बब्बू पुत्र स्व0 सतीश कुमार निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर, विपिन पुत्र राजबीर निवासी ग्राम नागौरी थाना फलावदा जनपद मेरठ, अजय कुमार उर्फ बाबा पुत्र धर्मवीर निवासी बुढाना मोड रोड, थाना कोतवाली शहर जनपद शामली, सन्नी उर्फ अर्जुन पुत्र दयाराम निवासी ग्राम डेरा थाना छतरपुर, दिल्ली, हाल किरायेदार- सुनील दयानन्द, नगर आश्रम के पास थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली, मोहित उर्फ सांडा पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पीनना मौहल्ला भुमिया वाला, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, सोमपाल उर्फ मुन्ना पुत्र जय सिंह निवासी कस्बा व थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, कुलदीप पुत्र सुरेश निवासी ग्राम नसीरपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, गौतम कर्णवाल पुत्र स्व0 संजय कुमार निवासी मौहल्ला रैदासपुरी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर, प्रदीप कुमार पुत्र मीर सिंह गांधीनगर कूकडा थाना नईमण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान चमन लाल उर्फ सागर पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी शाहदरा, दिनेश कर्नवाल पुत्र प्रेमचंद निवासी छपार, रजनीश पुत्र जसपाल ग्राम कंडेला थाना कैराना और सुनील गुर्जर पुत्र नवाब निवासी इस्सोपुर थाना कांधला पुलिस गिरफ्त से बचकर भाग गये।


पुलिस ने मौके से 2400 लीटर एलकोहल, 55 हजार खाली पव्वे, 82000 विभिन्न ब्रांड के रैपर, अलग-अलग ब्रांड के 20 हजार ढक्कन, 45 हजार बारकोड, पव्वे पर सील लगाने की मशीन, 2 पम्प, 1 बड़ा आरओ, शराब आपूर्ति के लिये 500 गत्ते के कार्टून, वैगनआर, टीआगो व एक ओमनी कार के अलावा एक अलकोहल मीटर, शराब में मिलाने वाले फ्लेवर की 5 बोतल, फेविकोल, शराब में मिलाने का कलर, छोटी-बड़ी टैप, कटा हुआ ड्रम, पानी की बड़ी टंकी, 3 पेटी शराब तोहफा मार्का बरामद हुई।

पकड़े गये आरोपी विशाल उर्फ मुरली व सोनू उर्फ मनोज ने बताया कि वे मंसूरपुर डिस्टलरी में नौकरी करने के बाद इस धंधे से जुड़ गये थे। इस दौरान वह कई बार जेल भी जा चुके हैं। आगामी पंचायत चुनाव के चलते बढी डिमांड़ की पूर्ति के लिये वह शराब का निर्माण कर आपूर्ति कर रहे थे। अवैध शराब के कारोबार में अपने पूर्व के साथी दिनेश कर्नवाल व चमनपाल से शराब बनाने की सामग्री प्राप्त कर निर्मित शराब को मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ और हरिद्वार आदि में सप्लाई करते थे। शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले रैपर, ढक्कन, होलोग्राम आदि की आपूर्ति दिनेश कर्नवाल व चमन द्वारा की जाती थी।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम ने एसओजी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार व सुनील शर्मा, हैडकांस्टेबल ब्रहम प्रकाश, योगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र राठी, रूपक नागर, गुरूनाम सिंह और शिवम यादव के अलावा मंसूरपुर थाना उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, ब्रहमजीत सिंह व मशकूर अली तथा कांस्टेबल अजय कुमार निखिल, आशीष व नरेश पुनियां शामिल रहे।




epmty
epmty
Top