अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश- दो आरोपी अरेस्ट

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश- दो आरोपी अरेस्ट

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अवैध शस्त्रों की आपूर्ति करने जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन एक दर्जन तमंचे। अधबने तमंचे, खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपी 5 से 6 हजार रूपये में अवैध शस्त्र निर्माण और बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं।

रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद में पुलिस की ओर से अवैध शस्त्र बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना धौलाना पुलिस के उपनिरीक्षक प्रेमराज सिंह पुष्कर, उपनिरीक्षक अतुल कश्यप, हेड कांस्टेबल असलम खां, कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल सोनवेंद्र सिंह, रवि कुमार एवं सुनील कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए जंगल में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उन्हें बेचने जा रहे अनीस पुत्र जान मोहम्मद निवासी मोहल्ला मिर्चीयान ग्राम देहरा थाना धौलाना तथा रियाजुल पुत्र नजरू निवासी मोहल्ला मिर्चीयान ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दोनों बदमाशों की जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद हुए। जिन्हें दोनों बेचने जा रहे थे। पूछताछ किए जाने के बाद दोनों की निशानदेही पर जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से 12 अवैध तमंचे 315 बोर, 12 अधबने तमंचे, 315 बोर के चार खोखा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरणों में शामिल तीन हथोड़ी, एक बाट, एक ठिया, चार आरी ब्लेड, 6 रेती, एक संडासी एवं प्लास, एक ड्रिल मशीन, 7 बर्मे, हाथ वाला पंखा, 8 छोटे-बड़े पेचकस, एक मस्कट चेन तथा एक छोटा सरोता आदि उपकरण बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दोनों शातिर बदमाश खेतों में अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन कर तमंचे बनाते हैं और फिर अपराधी किस्म के लोगों से संपर्क कर उन तमंचा को अच्छे दामों पर उन्हे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top