पुलिस ने विमान में चढ रहे कांग्रेस नेता को उतारा- एयरपोर्ट पर हंगामा

पुलिस ने विमान में चढ रहे कांग्रेस नेता को उतारा- एयरपोर्ट पर हंगामा

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की विमान में सवार हो रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने नीचे उतार लिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया और बीजेपी के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो की विमान में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ रायपुर के लिए सवार हो रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने नीचे उतार लिया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ गौतम अडानी मुद्दे पर कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नरेंद्र दामोदरदास मोदी के स्थान पर कई मर्तबा नरेंद्र गौतमदास मोदी कहने पर दर्ज मामले में पुलिस द्वारा नीचे उतारा गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया और भाजपा हाय हाय के नारे लगाने लगे। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेश की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि आज इंडिगो की फ्लाइट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे।

सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। यह पूरी तरह से तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय के छापे कांग्रेस नेताओं के यहां लगवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया है।

epmty
epmty
Top