अवैध पशु कटान करते समय पहुंची पुलिस- मुठभेड़ में दबोचे 6 आरोपी

अवैध पशु कटान करते समय पहुंची पुलिस- मुठभेड़ में दबोचे 6 आरोपी

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना देवबंद पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय मौके से 6 आरोपियों को मुठभेड़ में दबोचकर सफलता प्राप्त की है। उनके कब्जे से कटे हुये मवेशियो के सिर, पैर व मांस सहित अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए कार्रवाई की है। मौके से फरार हुए दो आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

एसएसपी आकाश तोमर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना देवबंद पुलिस द्वारा आज बैरुन कोटला चौराहा के पास सुफियान पुत्र हाजी फुरकान निवासी मौहल्ला अबुलमाली के मकान मे अवैध पशु कटान होने की सूचना पर थाना देवबन्द पुलिस द्वारा मकान को घेरघोटकर मकान के अन्दर अवैध पशु कटान कर रहे आरोपियों को पकडने का प्रयास किया गया तो मकान के अन्दर पशु कटान कर रहे आरोपियों को पुलिस मुठभेड के दौरान 6 आरोपियों को मौके से दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से मौके से 4 चाकू , 1 तमंचा 9 एमएम बोर, 6 रस्सी, 3 लोहा छुरी, 2 कुल्हाडी, 01 इलैक्ट्रानिक कांटा व अवैध पशु कटान करते समय बरामद किया है।

आरोपियों ने अपना नाम इसरार पुत्र इकबाल निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, अकरम पुत्र मीरहसन निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, इमरान पुत्र रिजवान निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, अकवर पुत्र असगर निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, अरशद पुत्र असगर निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, शहजाद पुत्र इरफान निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर बताया और फरार आरोपियों का नाम सुफियान पुत्र फुरकान निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, शमशेर पुत्र सफीक निवासी बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर बताया है।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मुकदमा अपराध संख्या-407/22 धारा 307 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या-408/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम इसरार, मुकदमा अपराध संख्या -409/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम अकरम, मुकदमा अपराध संख्या -410/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम इमरान, मुकदमा अपराध संख्या 411/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम अकवर, मुकदमा अपराध संख्या 412/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अरशद, मुकदमा अपराध संख्या 413/22 धारा 11ठ पशु क्रुरता अधिनियम बनाम इसरार, अकरम, इमरान, अकवर, अरशद, शहजाद, सुफियान, शमशैर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाना देवबंद के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मतीन अहमद, योगेश कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top