चीतल के दो शिकारियों को पुलिस ने धर दबोचा- एक हुआ फरार

चीतल के दो शिकारियों को पुलिस ने धर दबोचा- एक हुआ फरार
  • whatsapp
  • Telegram

उमरिया। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र पनपथा बफर के ग्राम पनपथा में तीन शिकारियों ने खेत के किनारे करंट लगाकर चीतल का शिकार किया है। मुखबिर की सूचना पर पनपथा बफर परिक्षेत्र अधिकारी शील सिंधु श्रीवास्तव व दल ने घेराबंदी कर दो शिकारी राजेश महोबिया व राजेंद्र महोबिया को चीतल के मांस सहित गिरफ्तार किया है पर मौके से तीसरा शिकारी रमेश महोबिया फरार होने में कामयाब हो गया है, जिसकी पतासाजी के प्रयास किये जा रहे है।

बताया जाता है कि फरार आरोपी रमेश महोबिया चीतल का शिकार कर मांस को घर पर उबाल कर रखा था। कार्यवाही की भनक लगते ही मांस को घर से निकालकर गेंहू के खेत मे छिपा दिया था।इसी बीच पनपथा बफर टीम ने मौके पर दबिश दी,इस दौरान शिकारी रमेश महोबिया मौके से फरार हो गया,जबकि शिकारी राजेश और राजेंद्र गिरफ्तार कर लिए गए।सूत्रों की माने तो पार्क टीम ने दो शिकारियों के अलावा मौके से जी आई तार ,खून से सनी कुल्हाड़ी, खून से सनी लकडी का गुटका,चीतल का मांस जप्त किया गया है।गिरफ्तार दोनो आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम ,1972 की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।

दबिश के दौरान वनरक्षक अनिल सोनवानी सहित नारेंद्र सिंह,बबलू झारिया,अमराज,अशोक,कमलेश नंदा,बाबूलाल काछी,सुरजीत महोबिया, विमला वनवासी, चुन्नीलाल मौजूद रहे। मंगलवार को दोनो गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट–चंदन श्रीवास

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top