पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में थाना कविनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में चल रहे दो वांछित अपराधियों को दबोच लिया है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
थाना कविनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना कविनगर प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी के घटनाओं को अंजाम दिया है तथा गैंग बनाकर अवैध धन अर्जित कर अपने परिजनों का भरण भोषण करते हैं। शेष धन अपने महंगे शौको एवं मुकदमे बाजी में खर्च करते हैं। इनका समाज में इतना आतंक व भय व्याप्त है कि जनता का कोई भी व्यक्ति अपने साथ घटित घटना की रिर्पार्ट लिखाने या अपने सामने घटित घटना की गवाही देने को तैयार नहीं है। पुलिस ने आज दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम सुशील पुत्र सुरेन्द्र निषाद निवासी ए-112 बाग वाली काॅलोनी थाना कविनगर गाजियाबाद, प्रशांत पुत्र नरेन्द्र गिरी निवासी डी76 महेन्द्रा एन्कलेव थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद बताया है।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामगोपाल, सुनीत मलिक, हैड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार शामिल रहे।