पुलिस ने दबोचे तीन अपराधी- लाखों की शराब बरामद

पुलिस ने दबोचे तीन अपराधी- लाखों की शराब बरामद

शिवालाकला। पुलिस कप्तान डा. धर्मवीर सिंह के निर्देशन में थाना शिवालाकला पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार आंकी जा रही है। पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस कप्तान डा. धर्मवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना शिवालाकला पुलिस ने ग्राम मुराहट के जंगल से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से 25 पेटी फाईटर मार्का, 12 अदद कैन जिसमें 600 लीटर अपमिश्रित शराब है, 10 किलोग्राम अवैध यूरिया, ढक्कन पेकिंग के लिये 1 अदद मशीन, लाल ढक्कनों के 10 पैकेट, हरे रंग के ढक्कनों के 12 पैकेट, खाली पव्वे बिना ढक्कन बिना रैपर के 14 प्लास्टिक के पैकेट, 3 अदद कैन प्लास्टिक कैमिकल भरी हुई, 1 अदद तीव्रता मापक यंत्र, 2 अदद टैप, 240 सीट रैपर फाईटर मार्का, रैपर तोहफा मार्का की 450 सीट, क्यूआर कोड़ की 240 सीट, बार कोड फाईटर की 115 सीट, पैकिंग बंडल की 10 गत्ता पेटी, 4 अदद मोबाइल, अजन्ता मार्का के 3 डब्बे रंग के, खाली कनस्तर 80 टीन, 40 अदद शीशी सेनेटाईजर, 2 अदद मोटरसाईकिल, 1 काॅफी रंग की डस्टर कार बरामद की है।

गिरफ्तार अपराधियों का नाम पता देशराज पुत्र मुख्तियार निवासी मौहल्ला दतिया वाला, बुगरासी थाना नरसैना जनपद बुलंदशहर, अनित कुमार उर्फ चुनिया पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुराहट थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर, गुड्डू पुत्र चन्द्रभान निवासी चंागीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर बताया है। फरार अपराधियों का नाम व पता अंकुल पुत्र मदनपाल निवासी ग्राम मुराहट थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर, अरविन्द उर्फ भीम उर्फ सोनू पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम चांगीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर है।

रिपोर्ट- मोहम्मद आरिफ बिजनौर

epmty
epmty
Top