पुलिस ने धर दबोचे तीन आरोपी- बरामद की 9 लाख की अवैध शराब

पुलिस ने धर दबोचे तीन आरोपी- बरामद की 9 लाख की अवैध शराब

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में थाना देवलोंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने कब्जे से नौ लाख की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

गौरतलब है कि थाना देवलोंद मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो क्र. सीजी 12 वाई 0693 वाला अपने पीछे-पीछे सफेद रंग की बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5459 जिसमे पीले रंग की पन्नी ढकी हुई है अवैध रुप से बिक्री हेतु बुडवा तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा तत्काल अति पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश वैश्य को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी देवलोंद कलीराम परते द्वारा ग्राम सेहरा जगमल अनहरा तिराहा के पास 05.20 बजे नाकाबंदी कर बोलेरो क्र सीजी 12 वाई 0693 एवं पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5459 को पुलिस स्टॉफ व साक्षीगणो की मदद से रोका गया। बोलेरो व पिकअप वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 300 पेटी 2700 लीटर अवैध देशी प्लेन मदिरा रखी पाई गई।

उक्त वाहनो मे बैठे व्यक्तियों से शराब परिवहन करने के संबंध मे वैध लायसेंस व वाहन के दस्तावेज चाहे जाने पर पेश नही किया जाने पर उक्त आरोपीगण 1. रविरंजन गुप्ता पिता सुनील प्रसाद गुप्ता निवासी अन्तागढ थाना अन्तागढ जिला कॉकेर छ.ग. 2. उमेश मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना 3. वैभव मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना के संयुक्त कब्जे से 300 पेटी 15000 पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 9 लाख रुपये की अवैध शराब, बोलेरो वाहन क्रं. सीजी 12 वाई 0693 कीमती करीबन 4 लाख रुपये एवं पिकअप वाहन क्र एमपी 18 जीए 5459 कीमती 9 लाख जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी देवलोद निरी. कलीराम परते, उनि जीडी तिवारी, उनि विजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी सीधी, सउनि छोटेलाल बरकडे, सउनि नागेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय वर्मा, आर. राजकुमार मिश्रा की अहम भूमिका रही।

रिपोर्ट– चंदन श्रीवास

epmty
epmty
Top