पुलिस ने वांछित आरोपी को दबोचकर भेजा जेल

पुलिस ने वांछित आरोपी को दबोचकर भेजा जेल

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध वसूली हेतु मांग करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध वसूली हेतु मांग करने के अभियोग में वांछित 1 अभियुक्त कमल उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कमल उपाध्याय पुत्र पदम सिंह निवासी मौहल्ला हनुमान रोड थाना कोतवाली जनपद शामली है। गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोले जाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरुद्ध किये जाने की कार्यवाही थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 15/16.02.2022 को वादी जलालूदीन पुत्र मौहम्मद अलीजान निवासी मौहल्ला पंसारियान थाना कोतवाली जनपद शामली एवं संजय अनंत पुत्र हंसराज अनंत निवासी दयानन्दनगर थाना कोतवाली जनपद शामली द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि कमल उपाध्याय व विकास उपाध्याय द्वारा जलालूदीन के पुत्र गुलफाम के साथ मारपीट करना व 10,000 रूपये की अवैध मांग करने के संबंध में तथा संजय अनंत को जान से मारने की धमकी देना व 2,00,000/- रुपये की अवैध मांग करने के संबंध में तहरीर दाखिल की गई। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये। उक्त प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया था, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, शिवराम सिंह, कांस्टेबल राहुल व शोकेन्द्र शामिल रहे।

epmty
epmty
Top