मुठभेड़ में पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

मुठभेड़ में पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्रथमा ग्रामीण बैंक की पंतनगर शाखा में कैशियर से हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की दोपहर प्रथमा ग्रामीण बैंक की पंतनगर शाखा में घुसे हेलमेट पहने लुटेरे राकेश ने कैश केबिन में जाकर कैशियर के गले पर हंसिया रख धमकाते हुये आठ लाख चौवन हजार की नगदी लूट ली और बाहर खड़ी बाइक से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर गहन पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज के आधार व लोकेशन पर पुलिस की गठित एसओजी व अन्य टीमों ने छापेमारी की।

पुलिस ने आरोपी राकेश को पकड़ने के लिये मदनगरा-मोकलपुर मार्ग पर गुरूवार रात प्रयास किया लेकिन लुटेरे ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मोर्चा संभालते हुये पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की जो सीधे आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने घायलावस्था में अभिरक्षा में लेकर राकेश को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करा दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी लुटेरे की निशानदेही पर लूटी गयी आठ लाख चौवन हजार की शत प्रतिशत रकम ,बाइक ,असलहा और हंसिया बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना के मात्र नौ घंटे में मामले का अनावरण करने वाली टीमों को पचीस हजार का इनाम दिया गया है।

epmty
epmty
Top