मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किये चार बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किये चार बदमाश गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने अंन्तर्जनपदीय ई-रिक्शा चोर गैंग के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड में 4 बदमाशों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा एवं अवैध असलाह व कारतूस, चोरी/लूट के मोबाइल एवं घटना हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान के अनुपालन में थाना कांधला पुलिस एवं एसओजी टीम के मयूर तिराहे पर चेकिंग के दौरान सूचना पर आलदी मोड़ कैराना रोड़ पर ई-रिक्शा एवं मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की काटी गई ई-रिक्शा, अवैध हथियार एवं छीने/चोरी गये मोबाइल फोन तथा घटना हेतु प्रयुक्त ग्लेमर बाइक बरामद की है। बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मुर्सलीन पुत्र इलियास निवासी खेडी करमू थाना कोतवाली जनपद शामली, समीर पुत्र मुर्सलीन निवासी खेडी करमू थाना कोतवाली जनपद शामली, इस्तकार पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली, आशु पुत्र इलियास निवासी खेडी करमू थाना कोतवाली जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की है।

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई है कि वे ई-रिक्शा चोरी करने करते है। उनके द्वारा दिनांक 13.10.2021 को कस्बा बड़ौत से तथा दिनांक 17.10.2021 को कांधला से ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया था। कांधला से चोरी किये ई-रिक्शा को खोलकर बड़ौत से चोरी किये ई-रिक्शा में लादकर पानीपत कबाड़ी को बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसके साथ ही अभियुक्तगण द्वारा 01 एण्ड्रायड फोन करीब 15 दिन पूर्व शामली बाईपास से 01 व्यक्ति से छीनने तथा की-पैड मोबाइल कांधला से चोरी की गई ई-रिक्शा से मिलना बताया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से आस-पास के जनपदों से हुई ई-रिक्शा चोरी के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 17.10.2021 को शाबिर पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला खेल ने थाने पर स्वंय के ई-रिक्शा के मयूर तिराहे से नमाज पढ़ने जाने के दौरान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना कांधला पर तहरीर दाखिल की गई थी। जिसके आधार पर थाना कांधला पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा प्रभारी निरीक्षक कांधला को ई-रिक्शा चोरी के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। साथ ही घटना के अनावरण हेतु एसओजी टीम को भी लगाया गया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कसाना, जोगिन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल ललित, निर्वेश कुमार शामिल रहे।



epmty
epmty
Top