विश्वास कायम कर ज्वैलर्स को ठगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

विश्वास कायम कर ज्वैलर्स को ठगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

महोबा। विश्वास कायम कर ठगी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को महोबा पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 लाख रुपये के जेवरात तथा ढाई लाख रुपये की नकदी बरामद की है।

एसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में महोबा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ज्ञातव्य है कि विगत 1 फरवरी को महोबा स्थित प्रियंका ज्वैलर्स से ठगों ने फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर ठप्पेबाजी करते हुए 21 लाख रुपया व 150 ग्राम सोना ठग लिया था। इस मामले में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ठप्पेबाजी करने वाले आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए पुलिस के साथ ही स्वाॅट व सर्विलांस टीमों को लगाया गया था। इस मामले में आज संयुक्त टीमों ने छतरपुर रोड स्थित रेलवे पुल के पास से 10 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लगभग 17 लाख रुपये के जेवरात व ढाई लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अशोक नायक पुत्र स्व. रामकुमार निवासी अलवर, तेज सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मथुरा, विक्रम पुत्र प्रभु निवासी ग्राम सालपुर अलवर, घनश्याम पुत्र छोटेलाल निवासी हरियाणा, लालराम पुत्र जन्सी निवासी अलवर, मोना पत्नी विक्रम निवासी अलवर, रोशनी पत्नी रामकुमार निवासी अलवर, विमला पत्नी तेजसिंह निवासी मथुरा, सोना पत्नी घनश्याम निवासी मेवाण, गुड्डी पत्नी लालाराम निवासी अलवर राजस्थान बताये।



एसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त गिरोह बहुत ही शातिर है। यह लोग पहले ज्वैलर्स को अपने विश्वास में लेते हैं और बाद में जब विश्वास कायम हो जाता है, तो उसे ठग लेते हैं। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम उक्त गिरोह ज्वैलर्स के पास जाता है और छोटी रकम उधार लेता है। एक सप्ताह में ही उक्त रकम को ब्याज सहित चुका दिया जाता है। धीरे-धीरे रकम बढ़ जाती है और उसे ब्याज सहित वापिस कर दिया जाता है। इससे ज्वैलर्स को विश्वास हो जाता है कि रुपये लेने वाला सही आदमी है। उसके बाद ठगने का क्रम शुरू होता है। गिरोह के लोग ज्वैलर्स के पास जाते हैं और लड़की की शादी या फिर कोई अन्य बहाना करके बड़ी रकम और ज्वैलरी लेते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, उसे शीघ्र ही अरेस्ट कर लिया जायेगा।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाॅट व सर्विलांस टीम से एसआई भूपेन्द्र सिंह, राहुल परमार, राजबहादुर सिंह, कांस्टेबिल नरेन्द्र सोनकर, धर्मेन्द्र चाहर, अभिजीत पांडेय, दीपक वर्मा, महोबा कोतवाली से एसआई उपेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबिल जितेन्द्र सोनकर, मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबिल राधिका व मोहनी शामिल रहे।

epmty
epmty
Top