पुलिस ने 75 लाख के गांजे के साथ गिरोह के पांच बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 75 लाख के गांजे के साथ गिरोह के पांच बदमाश को किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार को शिकोहाबाद पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो अवैध गांजा जब्त ‌कर अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन की टीम और शिकोहाबाद पुलिस की टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर कल अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। गिरोह आसपास के जिलों में सप्लाई करने के लिए एक कैंटर गाड़ी और स्कॉर्पियो में अवैध रूप से गांजा भरकर ले जा रहे थे। बरामद गांजा 150 किलो है जिसकी बाजार में कीमत 75 लाख रुपए के करीब है। पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजे के साथ उपयोग में की जा रही कैंटर गाड़ी और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और जेल भी जा चुके हैं जिनका मुख्य सरगना विपिन पंडित निवासी सासनी जनपद हाथरस है। जो पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में कामयाब रहा है। पकड़े गए बदमाश में विवेक कुमार, मकरध्वज उर्फ गोलू, हसीन खान निवासी सासनी जनपद हाथरस रामअवतार निवासी जनपद अलीगढ़ तथा अजय कुशवाहा निवासी फिरोजाबाद के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वैधानिक कार्रवाई के साथ आज जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की संस्तुति की गई है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top