पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 4 अपराधी

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 4 अपराधी

शामली। एसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस एवं थानाभवन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 4 पशु चोर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है।

थाना बाबरी पुलिस व थाना थानाभवन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पशु चोरों से नहर पुलिया भाजू पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से चोरी की हुई भैंस के विक्रय से 40,000 रूपये नगद, 2 अवैध तंमचे 315 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 2 अवैध चाकू, चोरी में प्रयुक्त 2 सेन्ट्रों कार, 1 तार काटने का कटर व 1 सबल लोहा बरामद किया है। अपराधियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17/18 नवम्बर 2020 की रात्रि ग्राम कैडी से, दिनांक 23 नवम्बर 2020 को ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन से तथा दिनांक 26/27 नवम्बर 2020 को ग्राम फुगाना व ग्राम डुंगर से पशु चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम व पता इन्तजार पुत्र अनवर व रूस्तम उर्फ काला पुत्र रशीद निवासी मौहल्ला आल खुर्द कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली, नवाब अली पुत्र जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, मुनव्वर पुत्र लियाकत निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने समस्त अपराधियों को जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो बीती 18 नवम्बर 2020 को वादी सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगमाल निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा थाना बाबरी पर, दिनांक 23.11.2020 को वादी मोबिन पुत्र आश मौहम्मद निवासी सोंटा रसूलपुर द्वारा थाना थानाभवन पर एवं दिनांक 26/27 नवम्बर 20 को वादी सुकरम पाल पुत्र बुध सिह निवासी ग्राम डुंगर थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर पर उनके पशु चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीरे दी गई, दाखिल तहरीरों के आधार पर थाना बाबरी, थानाभवन एवं थाना फुगाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचन्द सिंह, उपनिरीक्षक आनन्द कुमार, कांस्टेबल गौरव राठी, मोतीलाल व नितिन के अलावा, थाना थानाभवन के उपनिरीक्षक सचिन पूनिया शामिल रहे।

epmty
epmty
Top