अवैध टिकट बनाने वाले 16 चढ़े पुलिस के हत्थे- कई जिलों में थे एक्टिव

अवैध टिकट बनाने वाले 16 चढ़े पुलिस के हत्थे- कई जिलों में थे एक्टिव

मुरादाबाद। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा चलाए गए प्रदेश व्यापी अभियान में अवैध टिकट बनाने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया। मुरादाबाद के अलावा रामपुर, संभल, बिजनौर, उन्नाव, सीतापुर तथा शाहजहांपुर जिलों में सक्रिय थे।

मण्डल रेलवे प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया कि गिरोह द्वारा टिकट बनाने में प्रयोग कि जाने वाली 80 व्यक्तिगत यूजर आईडी, छह एजेंट आईडी के अलावा 66 हजार रूपये के टिकट बरामद किये हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे के आरक्षित टिकट बना कर बेचा करते थे,तथा आरक्षित टिकट की कीमत के साथ साथ प्रति टिकट पर डेढ़ सौ से 200 रुपए अतिरिक्त वसूल करते थे।

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे पुलिस ने ऐसे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से आरक्षित टिकट बनाने के उपकरण भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, उन्नाव, शाहजहांपुर, सीतापुर आदि जिलों में सक्रिय थे।

सं प्रदीप

वार्ता

epmty
epmty
Top