पुलिस और ADTF को लगी बड़ी कामयाबी हाथ- लाखों रुपए की स्मैक के साथ....

पुलिस और ADTF को लगी बड़ी कामयाबी हाथ- लाखों रुपए की स्मैक के साथ....

नैनीताल। हल्द्वानी पुलिस और मादक द्रव्य निरोधक बल (एडीटीएफ) को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीस लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तराखंड परिवहन निगम का चालक भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार को हल्द्वानी में इस प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एनटीएफ और कोतवाली पुलिस की ओर से बीती रात को यातायात नगर के मोतिया तिराहे पर अभियान चलाया जा रहा था।

इस दौरान तीन मोटर साइकिल सवार को रोक कर जांच की गई। तीनों के पास से 223 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी बरामद स्मैक को बंदायू के दातागंज से बिट्टू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाये थे और हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेचना चाहते थे। तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में चरणजीत सिंह उर्फ सुच्चा सिंह निवासी दूधियानगर, वार्ड न० 04 रुद्रपुर,, उधम सिंह नगर, मनीष कुमार निवासी बरगवां, रसूलपुर, बहेड़ी, बरेली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी सीएमडी कॉलोनी, देवलचौड हल्द्वानी और रिंकू कश्यप निवासी नाथपुर, अंगदराय, दातागंज, बदायूं, उप्र शामिल हैं।

चरणजीत और मनीष जीजा साला हैं जबकि चरणजीत रोडवेज चालक बताया जा रहा है। मीणा ने बताया कि रिंकू चरणजीत के साथ मिलकर रोडवेज बस से स्मैक हल्द्वानी लाता है और फिर तीनों मिलकर उसे ऊंचे दामों पर बेच देते हैं।

epmty
epmty
Top