जहरीली शराब का कहर अब तक भी जारी-51 की मौत

जहरीली शराब का कहर अब तक भी जारी-51 की मौत

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। पहले दिन जहां मौतों का आंकड़ा कम था, वह दूसरे दिन 19 लोगों ने अस्पतालों के गांव में दम तोड़ दिया। अब तक कुल मिलाकर 51 लोग मौत के आगोश में जा चुके हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अब तक 25 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन ने केवल 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

फरार चले पचास पचास हजार के इनामी शराब ठेकेदारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं एसएसपी ने एसओ लोधा अभय कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। मुख्य आरोपी की पत्नी समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार की सुबह से लेकर रात तक गांव देहात अस्पतालों के चक्कर लगाने वाले अफसरों को शनिवार को भी दिन निकलते ही बुरी खबरों ने चौका दिया। सुबह पिसावा थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर में 5 लोगों की मौत से अफसरों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार संतोष कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा। ग्रामीणों का आरोप था कि सभी मौत जहरीली शराब से हुई है। इसके बाद जट्टारी का गांव मादक और लोधा के करसुआ में मौत की सूचना मिली। करसुआ में गैस प्लांट के बाहर कैप्सूल ट्रक में भी शव बरामद हुआ है। अलग-अलग गांव से मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में 2 दिन में शराब से 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

अलीगढ़ में जहरीली शराब प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त नजर आ रहे है। बता दे कि आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और साथ ही साथ सभी आरोपियों पर NSA की भी कार्रवाई होगी।

शराब कांड की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है। जांच करें एडीएम प्रशासन ने डीपी पाल ने बताया कि शराब कांड के मामलों में निलंबित हुए जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, खैर एसडीएम अंजनी कुमार, एसडीएम कोल रंजीत सिंह, सी ओ खैर शिव प्रताप सिंह, सी ओ गभाना कर्मवीर सिंह, सीओ सिविल लाइन विशाल चौधरी, इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर लोधा अभय शर्मा, इंस्पेक्टर जवां चंचल सिरोही को नोटिस जारी किया गया है।

जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे प्रदेश में जगह-जगह शराब की दुकानों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है।

epmty
epmty
Top