खेत में हो रही थी जुताई- नीचे गिरा बालक- दर्दनाक मौत

खेत में हो रही थी जुताई- नीचे गिरा बालक- दर्दनाक मौत
  • whatsapp
  • Telegram

शाहजहांपुर। जनपद में हुई दिल दहला देने वाली घटना में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर से नीचे गिरे बालक की रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बुरी तरह से घबराए तीन दोस्त मौके से भाग गए। मृतक के परिवारवालों से बात छुपाते हुए लाश को खेत में ही दबा दिया गया। मामला उजागर होने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। मृतक के पिता की ओर से तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवा दिया है।

मऊ शाहजहांपुर निवासी लालू सक्सेना ने सोमवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की शाम गांव के ही तीन किशोर उसके 11 वर्षीय बेटे सनी को अपने ट्रैक्टर पर बैठाकर खेत की जुताई करने के लिए ले गए थे। तीनों नाबालिक है। बताया जा रहा है कि तीनों किशोरों को ट्रैक्टर सही ढंग से चलाना नहीं आता था। खेत की जुताई करते समय जोरदार झटका लगा। जिससे ऊपर बैठा सनी ट्रैक्टर से नीचे आ गिरा। इस दौरान खेत में ट्रैक्टर के पीछे चल रहे रोटावेटर में फंसकर सनी की मौत हो गई। तीनों दोस्त सनी के शव को खेत पर ही छोड़कर भाग गए। घर पहुंचकर एक दोस्त ने अपने पिता को इस समूचे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद दोस्त का पिता खेत पर पहुंचा और सनी की लाश को मिट्टी में दबा दिया। उधर लापता हुए सनी की टाॅर्च की रोशनी में तलाश करते हुए घूम रहे सनी के परिवारजनों की नजर टॉर्च की रोशनी में खेत हुए वापस आ रहे व्यक्ति पर नजर पड़ गई। जिसके चलते सनी के परिजन सीधे उसके खेत पर पहुंच गए। तलाश किए जाने पर मिट्टी में दबी हुई सनी की लाश मिल गई। सनी का आधा सिर, दोनों बाजू कोहनी से कटे हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता लालू सक्सेना की ओर से तीन लोगों के खिलाफ धारा 304 व 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने सनी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top