आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पिंकू- होली के रंग पड़े फीके

आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पिंकू- होली के रंग पड़े फीके

बागपत। आतंकियों के छक्के छुड़ाते हुए बागपत का लाल पिंकू शहीद हो गया। गांव में जब जवान के शहीद होने की सूचना पहुंची, तो होली के रंग एकाएक फीके पड़ गये। पूरे गांव में मातम पसर गया।

बागपत जनपद के गांव लुहारी निवासी पिंकू का जन्म 15 जनवरी 1983 को हुआ था। 13 सितम्बर 2001 को वे सेना में भर्ती हुए थे। विगत दिवस की रात्रि पिंकू शोपिया में आतंकियों की धरपकड़ के लिए गये थे। वहां आतंकियों से लोहा लेते हुए वे शहीद हो गये। बागपत के गांव लुहारी में जब यह खबर पहुंची, तो पूरा गांव गम में डूब गया। जहां होली के पर्व की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम पसर गया। शहीद के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शहीद की पत्नी कविता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। गांव के लोगों को पिंकू की शहादत पर गर्व है। शहीद के पिता जबर सिंह का कहना है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है, उन्हें इस बात पर गर्व है।















epmty
epmty
Top