CM योगी को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

CM योगी को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले व्यक्ति को गड़वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक विपिन तांडा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। इस सिलसिले में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोबाइल सिम के आधार पर धमकी देने वाले बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र के रहने वाले गौरव सिंह राजपूत को रविवार शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध विधिक कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस को सूचना दे दी गई है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top