फुटपाथ पर सो रहे थे लोग-चढ़ा ट्रक-कई घायल-2 की मौत

फुटपाथ पर सो रहे थे लोग-चढ़ा ट्रक-कई घायल-2 की मौत

नई दिल्ली। दो पहिया वाहन से हुई टक्कर के बाद तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया। ट्रक की चपेट में आकर फुटपाथ पर सो रहे कई लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर मची पुकार के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक की चपेट में आकर मौत का निवाला बने एक व्यक्ति की पहचान हो गई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शास्त्री पार्क की ओर से आ रहे ट्रक की निगमबोध घाट के पास एक दो पहिया वाहन से टक्कर हो गई। तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रक दो पहिया वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गया और वह सड़क किनारे बने फुटपाथ पर जा चढ़ा। फुटपाथ पर रात काटने के लिए मजदूर व गरीब लोग सो रहे थे जो अनियंत्रित हुए ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को उपचार के लिए समीप के अस्पतालों में भिजवाया। इस घटना में 2 लोग मौत का शिकार हो गए। जिनमें से एक की पहचान दिल्ली के मटिया महल इलाके के रहने वाले दोपहिया वाहन चालक वहराम खान के तौर पर की गई है। जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना निगम बोध घाट के पास हुई है।

ट्रक शास्त्री पार्क की तरफ से आ रहा था और वह दो पहिया वाहन से भिड़ंत के बाद फुटपाथ पर चढ़ गया। जहां कुछ लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अतीक अहमद नेहरू विहार इलाके का रहने वाला है और घटनास्थल के पास उस समय मौजूद पुलिस के गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top