फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर हवा में उड़ी बोलेरो को देख लोगों के उड़े होश

फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर हवा में उड़ी बोलेरो को देख लोगों के उड़े होश

लखनऊ। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापिस लौट रही लोगों की बोलेरो कार पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़कर हवा में उड़ते हुए तकरीबन 30 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में हुई तीन युवकों की मौत से तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया है। गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

रविवार को डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया है कि अयोध्या हाईवे से होते हुए लखनऊ की मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होते हुए आ रही बोलेरो कार में चार लोग सवार होकर जा रहे थे‌।

शनिवार की देर रात अचानक से अनियंत्रित हुई बोलेरो कार फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए तकरीबन 30 फीट नीचे गिरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की सहायता से बोलेरो कार में फंसे चारों युवकों को किसी तरह से दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

चारों युवकों को निकालने के लिए गैस कटर की सहायता लेनी पड़ी और तकरीबन आधे घंटे के भीतर गैस कटर की सहायता से कार के दरवाजों को काटकर अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया और चौथे को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। मृतकों की पहचान प्रांशु शुक्ला, अमित कुमार और राजकुमार के रूप में हुई है, जबकि अस्पताल में भर्ती युवक की पहचान हर्ष शुक्ला के रूप में की गई है। सभी लोग लखनऊ के रहने वाले हैं।

epmty
epmty
Top