खतौनी में नाम चढ़ाने को रिश्वत वसूल रहे पटवारी जी गिरफ्तार

खतौनी में नाम चढ़ाने को रिश्वत वसूल रहे पटवारी जी गिरफ्तार

चंदौली। खतौनी में नाम चढ़ाने की एवज में 10 हजार रुपए की वसूली कर रहे रिश्वतखोर पटवारी को एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। हिरासत में लिए गए लेखपाल को साथ लेकर थाने पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी से घंटों तक पूछताछ की। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए अब कार्यवाही में जुट गई है।

मंगलवार को चंदौली जनपद के मुगलसराय तहसील के समीप से एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रिश्वत वसूल रहे लेखपाल को 10000 रूपये लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम हिरासत में लेने के बाद सीधे अली नगर थाने ले गई। जहां उसके साथ घंटों तक पूछताछ का सिलसिला चला है।

बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी वसीम खान खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए पिछले काफी समय से तहसील अधिकारियों और बाबूओं के चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात बहादरपुर सर्किल के लेखपाल बजरंगबली विश्वकर्मा से हो गई और वसीम ने पटवारी से खतौनी में नाम चढ़ाने की गुहार लगाई। वसीम खान ने बताया है कि पटवारी द्वारा खतौनी में उसका नाम चढ़ाने की एवज में 10000 रूपये रिश्वत की डिमांड की गई।

रिश्वत की बात सुनते ही अचंभे में आए वसीम ने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया और लेखपाल की करतूत बताई। पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन विभाग ने 6 सदस्यीय टीम गठित की और उसे छापामार कार्यवाही करने के लिए मौके पर भेज दिया।

मंगलवार को मुगलसराय तहसील के सामने राम आशीष बिंद की चाय की दुकान पर योजना के मुताबिक वसीम खान ने लेखपाल को रिश्वत के जब 10000 रूपये दिए तो मौका देखते ही एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को नकदी के साथ दबोच लिया। पटवारी के जब हाथ धुलवाये गये तो वह रिश्वत से रंगे हुए पाए गए।

epmty
epmty
Top
null