धर्मांतरण कराने वाला पादरी पत्नी समेत गिरफ्तार- होगी इतने साल की जेल

धर्मांतरण कराने वाला पादरी पत्नी समेत गिरफ्तार- होगी इतने साल की जेल

देहरादून। सरकार के तमाम प्रतिबंधों के बावजूद उत्तरकाशी के पुरोला में हुए धर्मांतरण के मामले में मचे बवाल के बीच पुलिस द्वारा भागदौड़ करते हुए मुख्य आरोपी पादरी को पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पादरी दंपति की गिरफ्तारी धर्मांतरण मामले में नए कानून के अंतर्गत की गई है।

उत्तरकाशी के पुरोला में वर्ष 2022 की 23 दिसंबर को हुई धर्मांतरण की घटना के सिलसिले में पुलिस ने भागदौड़ करते हुए आखिरकार मुख्य आरोपी पादरी अमन पास्टर और उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर ही लिया है। धर्मांतरण के इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मुख्यालय से लगातार इसकी मानिटरिंग करते हुए जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी क्रम में पादरी और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी की गई है। क्रिसमस से 2 दिन पहले ही पुरोला के कई गांवों में सामूहिक रूप से धर्मांतरण का मामला सामने आया था। वर्ष 2022 की 25 दिसंबर को हुई इस घटना के सिलसिले में पादरी समेत सात लोगों के खिलाफ पहले पुराने कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन बाद में इसे नए कानून के अंतर्गत दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किए गए पादरी दंपत्ति को अब नये कानून के अंतर्गत 10 साल कैद हो सकती है।

epmty
epmty
Top