पंचायत चुनाव- SO नेमचंद की मुस्तैदी- शांति से हो रहा है मतदान

पंचायत चुनाव- SO नेमचंद की मुस्तैदी- शांति से हो रहा है मतदान

बाबरी। थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांति के साथ हो रहा है। मतदाता अपने अपने पोलिंग बूथों पर जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। मतदान के लिए तैनात किए गए पुलिस कर्मियों के लिए थाना अध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह की ओर से खाने की बेहतर व्यवस्था की गई है। जिसकी पुलिसकर्मियों ने भी जमकर सराहना की है।

सोमवार को बाबरी थाना क्षेत्र के सभी मतदान बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं सवेरे 7.00 बजे शुरू हुआ मतदान नियमित रूप से शांति के साथ चल रहा है। सुरक्षा के मददेनजर सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है। बाबरी थाना अध्यक्ष नेमचंद सिंह ताबड़तोड़ मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हुए हैं। किसी भी मतदान के आसपास ग्रामीणों का जमावडा नही लगने दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बस्ते मतदान केंद्र से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर रखवाये हुए हैं। जहां कार्यकर्ता मतदाताओं को वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाता पर्ची दे रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और पानी आदि की व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा पालन कराया जा रहा है। आमतौर पर लोग मास्क लगाकर पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। जो लोग मुंह पर मास्क नहीं लगाए हुए हैं उन्हें पोलिंग बूथों पर ही मास्क देकर पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है। मतदाताओं में वोट डालने के प्रति काफी उत्साह है। जिसके चलते पुरुष और महिला मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं।



epmty
epmty
Top