पंचायत चुनाव- अर्पित का शिकंजा- तमंचा फैक्ट्री जब्त- गिरफ्तारी का सिक्सर

पंचायत चुनाव- अर्पित का शिकंजा- तमंचा फैक्ट्री जब्त- गिरफ्तारी का सिक्सर
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। पुलिस लगाातर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण में थाना नई मंडी पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत में खून खराबे के लिए घने जंगल के बीच फैक्ट्री लगाकर अवैध रूप से तमंचों का निर्माण कर रहे आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने एक बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किए गए लोगों की फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण और निर्माण में काम आने वाला सामान भारी मात्रा में बरामद किये हैं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कुछ दिन पूर्व ही करोड़ों के वाहनों को जब्त करते हुए आरोपियों को सींखचों के पीछे डालने का काम किया था।



एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने नई मंडी कोतवाली परिसर में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले एवं अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये हैं। थाना नई मंडी पुलिस को मुखबिर के जरिये क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि रथेड़ी से मेघाखेडी नाले के पास बदमाशों द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर तमंचों व असलहों का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना नई मंडी पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी करते हुए शस्त्र बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 9 तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 4 तमंचे 32 बोर, 1 रिवोल्वर 32 बोर, 315 बोर व 32 बोर के 5 जिंदा कारतूस, 10 अधबने तमंचे व बाॅडी नाल तमंचे, इन्हें बनाने क उपकरण बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये बदमाशों का एक साथी फरार है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कारागार पहुंचा दिया जायेगा।

बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम सुधीर बालियान उर्फ मकौडा पुत्र जलसिंह निवासी किनौनी थाना शाहपुर, निशांत शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी किनौनी थाना शाहपुर, सुनील उर्फ बच्ची पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर, जावेद पुत्र शहीद अहमद निवासी मौहल्ला लद्दावाला मुजफ्फरनगर, सागर बालियान उर्फ भूरा पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी किनौनी थाना शाहपुर तथा विशाल पुत्र अशोक कुमार निवासी छज्जूपट्टी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जनपद सहारनुपर बताया है और उन्होंने फरार साथी का नाम हर्ष बालियान उर्फ चिन्टू पुत्र सुधीर बालियान उर्फ मकौडा निवासी किनौनी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान निरीक्षक सुशील सैनी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, सर्वेश कुमार, संजय कुमार त्यागी व तपन जयंत, हैड कांस्टेबल हरवेन्द्र, सोवेन्द्र, प्रमोद कुमार व सुशील कुमार, कांस्टेबल तरूण पाल, प्रमोद कुमार, ललित नागर, सचिन कुमार और रिंकू शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top