गिरफ्त में आया पकौड़ी गैंग- सेना के वाहन से चोरी हुई मैगजीन- कारतूस बरामद

गिरफ्त में आया पकौड़ी गैंग- सेना के वाहन से चोरी हुई मैगजीन- कारतूस बरामद

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में थाना नारखी व एस.ओ.जी. टीम ने मुठभेड़ के बाद पकौड़ी गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सेना के वाहन से चोरी हुई मैगजीन, कारतूस व असलहा बरामद किया है। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चोरी में माहिर उक्त गैंग चोरी में बाधक बनने वालों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता था। अधिकतर उक्त गैंग हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाता था।

एसएसपी अजय कुमार की विशिष्ट कार्यशैली के बल पर खाकी आये दिन अपराधियों पर प्रहार करते हुए उन्हें बड़ेघर रवाना कर रही है। आज भी पुलिस ने इसी कड़ी में बड़ी कामयाबी हासिल की। ज्ञातव्य है कि विगत 7/8 फरवरी की रात्रि एनएच-2 बाईपास के किनारे खड़ी सेना की गाडी से 9 मैगजीन इंसान व 18 कारतूस चोरी हो गए थे। इस वारदात से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था। इस संबंध में थाना नारखी पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मामला सेना से जुड़ा होने के कारण एसएसपी अजय कुमार ने उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसओजी व थाना नारखी की एक संयुक्त टीम गठित कर वारदात के शीघ्र खुलासे के लिये निर्देशित किया था।

वारदात के खुलासे के लिये एसओजी व थाना नारखी पुलिस लगातार कड़ी मशक्कत कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने शहर व देहात के हिस्ट्रशीटर बदमाशों से भी पूछताछ की थी। इस वारदात के खुलासे के लिये मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया था। एसओजी व थाना नारखी पुलिस को आज सूचना मिली कि अजय पकौड़ी जो कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है, लाल रंग के टैम्पो में चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए कहीं जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईवे पर उक्त टैम्पो की तलाश में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। अभियान के दौरान पुलिस को एक टैम्पो आता हुआ दिखाई दिया, तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो टैम्पो सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर टैम्पो सवार तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से सेना के वाहन से चोरी हुई 9 मैगजीन इंसास व 180 कारतूसों को भी उनसे बरामद कर लिया। पूछताछ में उक्त तीनों ने सेना की गाड़ी से चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजय उर्फ पकौड़ी पुत्र कुलदीप तिवारी निवासी फिरोजाबाद, हनी उर्फ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद, रवि पुत्र अजीब बाबू निवासी फिरोजाबाद बताये। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मैगजीन इन्सास, 180 कारतूस, 3 तमंचे, 7 कारतूस, बैग व टैम्पो बरामद किया है। पुलिस के अनुसार अजय उर्फ पकौड़ी अपने साथियों के साथ हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियों में सो रहे लोगों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नारखी प्रभारी निरीक्षक के.के तिवारी, प्रभारी एस.ओ.जी. कुलदीप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा, हैड कांस्टेबल रोहिताश कुमार, थाना नारखी के कांस्टेबल नागेन्द्र सिंह, केशराम सिंह, एस.ओ.जी के कांस्टेबल नदीम खां, भगत सिंह, पवन कुमार, रवीन्द्र कुमार, विजय कुमार के अलावा सर्विलांस टीम के हैड कांस्टेबल आशीष शुक्ला, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अनिल कुमार, रघुराज सिंह शामिल रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top