मर्डर केस में ढील देने पर पूरी चौकी लाइन हाजिर

मर्डर केस में ढील देने पर पूरी चौकी लाइन हाजिर

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद थानाध्यक्ष को हटाए जाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कस्बे के चौकी स्टाफ को भी लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक परमानंद द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि करन सिंह (40) की कबूतरा डेरा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने कबूतरा डेरा के बाशिंदों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था। जिसकी खबर लखनऊ तक पहुंच गई थी।

बवाल के बाद भाजपा और सपा नेताओं की धमाचौकड़ी ने पुलिस अधीक्षक को अपने ही मातहतों पर कार्यवाही करने के लिए मजबूर कर दिया। सोमवार को थानाध्यक्ष रीता सिंह को हटा दिया गया था और बाद में पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने चौकी प्रभारी रामबाबू और चौकी में तैनात सिपाही श्रवण व शैलेश कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया।

epmty
epmty
Top