कूडी डालने से मना करने पर दबंगो ने गिराया गेट-पीड़ित का पुलिस ने किया चालान

कूडी डालने से मना करने पर दबंगो ने गिराया गेट-पीड़ित का पुलिस ने किया चालान

मुजफ्फरनगर। गांव में बने मकान के सामने जब मकान मालिक ने कूड़ा डालने का विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसे और उसके परिवारजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित जब अपने जान माल की गुहार को लेकर थाने पहुंचा तो आरोप है कि पुलिस ने उल्टा उसे ही लॉकअप में बंद कर उसका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।

दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीपुर अटेरना का है। गांव के ही दिलशाद पुत्र मंगता ने अपने और परिवारजनों के लिए मकान बना रखा है। आरोप है कि पड़ोस के ही कुक्कू पुत्र ध्यान सिंह, अंजुल पुत्र महिपाल, सोनू पुत्र सत्ता, मनोज पुत्र रमेश, अजीत पुत्र नरेंद्र, रिक्की पुत्र नरेंद्र, पप्पल पुत्र कदम सिंह और कल्लू पुत्र अशोक उर्फ झगड़ू ने उसके मकान के सामने कूडा करकट डालना शुरू कर दिया। मकान के सामने जब कूड़े करकट का ढेर लग गया तो मकान मालिक दिलशाद ने आरोपियों को अपने मकान के सामने कूड़ा डालने से मना किया। इसी बात को लेकर आरोपी उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया। लेकिन बाद में उक्त आरोपी हाथों में लाठी डंडे लेकर गाली गलौज करते हुए दिलशाद के मकान में घुस गए और तोड़फोड़ करते हुए उसके घर में लगे लोहे के दरवाजे को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस समय आरोपियों ने यह वारदात की, उस समय दिलशाद किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस तमाम मामले का गांव के ही किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।

वापस लौटे दिलशाद ने जब अपने मकान की दुर्दशा देखी और उसे पता चला कि आरोपियों ने उसके परिवारजनों के साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया है तो वह थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। आरोप है कि पुलिस ने उल्टा उसे ही लॉकअप में बंद करते हुए शांति भंग की धाराओं में उसका चालान कर दिया। पीड़ित ने जमानत कराने के बाद पुलिस कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

थाना बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि उक्त गेट सरकारी ज़मीन पर लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे गेट तोड़े जाने की जानकारी नहीं है।

epmty
epmty
Top