ऑपरेशन पाताल लोक बदमाशों पर पड रहा भारी- 6 वाहन चोर अरेस्ट

ऑपरेशन पाताल लोक बदमाशों पर पड रहा भारी- 6 वाहन चोर अरेस्ट

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में चलाया जा रहा ऑपरेशन पाताल लोक अभियान बदमाशों पर भारी पड़ रहा है। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 3 कार, एक ई-रिक्शा, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने ऑपरेशन पाताल लोक के अंतर्गत शहरी पुलिया- घसौती रोड पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए मुठभेड़ के दौरान रोहन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, सुशील पुत्र सोराज निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, जावेद पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, मांगेराम पुत्र बनवारी लाल निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, फैसल पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला काजी मारूफ कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान तथा मोनू पुत्र राजपाल निवासी शेरपुर थाना रामपुर मनिहारान को एक बिना नंबर की आल्टो कार, एक ही रिक्शा, दो इको कार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, 1 मिस हुआ कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा दो चाकू बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश चोरी की गई दो कारों में से दोनों के इंजन और चैसिस नंबर एक दूसरे में बदलकर उन्हे बेचने के लिए जा रहे थे। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों से ई रिक्शा व अन्य कार भी चोरी की है। वह हमने पकड़े गए फैसल एवं मोनू को बेची थी। हम सभी मिलकर गाड़ियों के इंजन एवं चेसिस नंबर धोखा देने की नियत से एक दूसरी गाड़ी में बदल कर इनके फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों को बेच देते हैं।

एसएसपी ने बताया है कि पकड़े गए वाहन चोर शातिर किस्म के बदमाश है। पुलिस द्वारा अब इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने खुद प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विकास चारण, उपनिरीक्षक महेश चंद, कांस्टेबल कपिल, कांस्टेबल महबूब अली, कांस्टेबल पारुल और कांस्टेबल चालक अजय तोमर मुख्यरूप में शामिल रहे हैं।

epmty
epmty
Top