खुली हिस्ट्रीशीट- माफिया अतीक के बेटे उमर व अली भी बने हिस्ट्रीशीटर

खुली हिस्ट्रीशीट- माफिया अतीक के बेटे उमर व अली भी बने हिस्ट्रीशीटर

प्रयागराज। जिस थाने में माफिया सरगना पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की क्राइम फाइल खुली थी, उसी थाने में अब अतीक अहमद के दोनों बेटे हिस्ट्रीशीटर दर्ज किए गए हैं। खुल्दाबाद थाने में मोहम्मद उमर एवं अली की पुलिस द्वारा हिस्ट्री शीट खोली गई है।

सोमवार को प्रयागराज पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत माफिया सरगना अतीक अहमद की मौत के ठीक 1 साल बाद उसके दोनों बेटों उमर एवं अली की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।


प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में खोली गई हिस्ट्रीशीट में उमर को 57 बी नंबर दिया गया है, जबकि दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद उर्फ अली भी इसी थाने में 48 बी नंबर का हिस्ट्रीशीटर बना है। सोमवार से पहले इसी खुल्दाबाद थाने में माफिया सरगना अतीक अहमद का हिस्ट्रीशीट नंबर 39 और चाचा अशरफ का हिस्ट्रीशीट नंबर 93 बी था।

Next Story
epmty
epmty
Top