पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल-गैंग के सरगना समेत दो बदमाश दबोचे

पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल-गैंग के सरगना समेत दो बदमाश दबोचे

हरदोई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने सर्विलांस की मदद से अंतर्जनपदीय शातिर कुख्यात लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को घायल कर दिया। पुलिस ने मुठभेड में सरगना समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह एवं सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम देने का इकबाल किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले काफी दिनों से अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों का गिरोह जनपद में सक्रिय था। जिसके चलते इस गैंग की ओर से लगातार लूटपाट की घटनाएं अंजाम दी जा रही थी। गैंग में शामिल बदमाश लूटपाट के दौरान महिलाओं को ज्यादातर अपना टारगेट बनाते थे। कानपुर कमिश्नरेट के जाजमऊ इलाके में पनाह लिए इस गैंग के सरगना की आज सवेरे जनपद में आने की जानकारी प्राप्त हुई। शहर कोतवाली पुलिस ने स्वॉट टीम को साथ लेते हुए सर्विलांस टीम की मदद ली और चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। कोतवाली क्षेत्र में जब पुलिस स्वॉट टीम को साथ लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी तो दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से अचंभित हुई पुलिस ने बिना हड़बड़ी दिखाएं अपनी तरफ से मोर्चा संभाला और फायरिंग कर रहे बदमाशों का मुकाबला शुरू कर दिया। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक लुटेरा घायल हो गया। जिसके चलते पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश समेत उसके सरगना को दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में असलहा, कारतूस और विभिन्न घटनाओं में लूटे गये सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया गिरोह का सरगना पवन आजमगढ़ का रहने वाला है जो फिलहाल अपने गिरोह का कानपुर से संचालन कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सरगना पवन के ऊपर तकरीबन दो दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पवन और उसके गैंग के सदस्य ज्यादातर महिलाओं को अपना टारगेट बनाते हुए उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। घायल हुए बदमाश को अस्पताल में ले जाकर उपचार दिलाया गया है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों शातिर लुटेरों को जेल भेजा रहा है। उन्होंने अंतर्जनपदीय लूटेरे गैंग के सरगना और उसके साथी को दबोचने वाली पुलिस टीम को 25000 रूपये का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की है।



epmty
epmty
Top