चोरी एवं लूट की बाइक ठिकाने लगाने वाला एक अरेस्ट- मिला बाइकों का जखीरा

चोरी एवं लूट की बाइक ठिकाने लगाने वाला एक अरेस्ट- मिला बाइकों का जखीरा

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में अपराधियों के ऊपर पुलिस का डंडा जमकर बरस रहा है। चोरी एवं लूट की बाइक ठिकाने लगाने में माहिर एक बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गोदाम के भीतर से चोरी की बाइकों का जखीरा बरामद किया है। छापामार कार्यवाही के दौरान काटकर ठिकाने लगाई गई चोरी एवं लूट की बाइकों के कलपुर्जे भी भारी मात्रा में पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधों का खात्मा करने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार अपना असर दिखा रहा है। जनपद के थाना देवबंद के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा की अगुवाई में उप निरीक्षक विपिन त्यागी, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी और कांस्टेबल अमित कुमार एवं सचिन तोमर की टीम ने चेकिंग के दौरान आरिफ पुत्र माहिर हसन निवासी मौहल्ला पठानपुरा दगड़ा थाना देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी का भाई तौसीफ पुत्र माहिर हसन पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक गोदाम के भीतर खड़ी की गई 10 बाइक के अलावा 10 बाइक के इंजन, दर्जनभर बाइक की तेल टंकी, बाइक के 9 साइलेंसर, बाइक के 25 टायर, 10 हैंडल, 54 शौकर, बाइक की 7 टी, दो फ्रेम, 6 लेगगार्ड और 5 चैन सेट तथा चार साइकिल बरामद की है।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी अपने भाई की मदद से चोरी एवं लूट की बाइकों को ठिकाने लगाने का काम करता था। इस दौरान दोनों भाई भी चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम दे दे देते थे।

epmty
epmty
Top