गणतंत्र दिवस पर CO हरीश भदौरिया को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

बागपत। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अलग-अलग केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान पाने वालों में मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी के अलावा कोतवाली नगर, कैराना, बुढ़ाना, चरथावल, खतौली और मीरापुर के अलावा जनपद मेरठ की कोतवाली और लाल कुर्ती थाने के अतिरिक्त कई जनपदों में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रह चुके हरीश भदौरिया भी शामिल हैं। सीओ सिटी रहे हरीश भदौरिया को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर जनपद मुजफ्फरनगर के लोगों ने भी अपनी खुशी जताई है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं जवानों की सूची जारी की जाती है। वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस पदक पाने वाले अधिकारियों की जारी की गई सूची में मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी रह चुके हरीश भदौरिया का नाम भी शामिल है। इनके अलावा आगरा के आईजी नचिकेता झा, लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य, एसपी विजिलेंस डॉ अरविंद चतुर्वेदी एवं फतेहपुर के एडिशनल एसपी राजेश कुमार समेत 72 अफसर शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले सीओ हरीश भदौरिया ने पुलिस के लिए पेचीदा बने कई मामलों का अपने बुद्धि कौशल से कई बार खुलासा किया है और पुलिस के लिए चुनौती बने कई मामलों को उन्होंने अपनी कार्यशैली से आसान बनाते हुए पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है।