गाड़ी उठाने पर जज के बेटे ने काटा बवाल- पुलिस से बोला तुम्हारी ऐसी की.

गाड़ी उठाने पर जज के बेटे ने काटा बवाल- पुलिस से बोला तुम्हारी ऐसी की.

लखनऊ। पार्किंग की बजाए इधर-उधर खड़ी कर दी जाने वाली गाड़ियों के कारण लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए कार्यवाही में लगी पुलिस ने जज के बेटे की गाड़ी उठा ली। नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी के उठाए जाने से बुरी तरह भड़के जज के बेटे ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और कहा अभी तुम्हारी ऐसी तैसी कर दूंगा।

दरअसल राजधानी की यातायात पुलिस महानगर की सड़कों पर इधर-उधर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी की जाने वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन की सहायता से पुलिस लाइन में पहुंचा रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक हजरतगंज चौराहे के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी दिखाई दी कार के पास जब पुलिसकर्मी कार्यवाही करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने कार स्वामी को बुलाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से आवाज लगाना शुरू कर दिया।

पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का नंबर बताते हुए कहा कि उक्त गाड़ी उठाई जा रही है जिसकी है वह मौके पर पहुंच जाए। तकरीबन दो-तीन मिनट तक पुलिसकर्मी लगातार आवाज लगाते रहे, मगर गाड़ी के पास कोई नहीं पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने क्रेन की सहायता से नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी को उठा लिया। तकरीबन 5 मिनट बाद पहुंचे युवक को जब वह कार नहीं दिखाई दे तो आसपास के लोगों से पूछे जाने पर पता चला कि उसे यातायात पुलिस उठाकर ले गई है।

इसके बाद युवक खुद को जज का बेटा बताते हुए पुलिसकर्मियों से कार को छोड़ने के लिए कहने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब 1000 रुपए जुर्माना भरने के बाद गाड़ी छोड़ने की बात कही तो खुद को जज का बेटा बताने वाला युवक बुरी तरह से भड़क गया और बीच सड़क में ही सरेआम पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। युवक ने कहा कि गाड़ी पर जब जिला जज लिखा हुआ है तो कार को उठाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई।


अभी ऐसी तैसी कर दूंगा, अभी के अभी क्रेन से गाड़ी उतारो। जवाब में एक पुलिसकर्मी ने कहा कि आप ऐसे बात मत करिए। तपाक से जज के बेटे ने कहा थप्पड़ खाएगा या जेल में जाकर चक्की पीसेगा। इस पर पुलिसकर्मी ने दो टूक कहा कि कार को छुड़वाने के लिए अब आपको अफसर से बात करनी होगी। इसी बीच मामले की जानकारी जेसीपी के पास तक पहुंच गई। जेसीपी ने जज की पत्नी से फोन पर बात करते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भरने को कहा। इस पर जज की पत्नी राजी हो गई और 1100 रुपए जुर्माना भरकर अपनी गाड़ी को छुड़वाया।

epmty
epmty
Top