फ्राइडे के दिन बदमाशों पर पुलिस ने बनाई पकड़- तीन गुडवर्क को दिया अंजाम

फ्राइडे के दिन बदमाशों पर पुलिस ने बनाई पकड़- तीन गुडवर्क को दिया अंजाम

मुजफ्फरनगर। फ्राइडे का दिन मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए तब बहुत बेहतर रहा जब एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली, थाना मंसूरपुर और नई मंडी पुलिस द्वारा गुडवर्क को अंजाम दिया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के बेटे द्वारा चलाए जा रहे गैंग के सदस्य पर धावा बोला तो मंसूरपुर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही शत-प्रतिशत बरामद करने के साथ एक चोर गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मंडी पुलिस ने भी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने मुजफ्फरनगर जनपद की कमान संभालने के बाद से ही अपराधियों के खिलाफ ऐसी व्यूह रचना रचनी शुरू की कि उनकी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होने लगी। आज भी इसी कड़ी में सबसे पहले शहर कोतवाली पुलिस ने मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के बेटे के गैंग पर बड़ा अटैक किया। दरअसल एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और आईपीएस अफसर और सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह की निगरानी में शहर कोतवाल आनंद मिश्रा की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव बडकली श्मशान घाट के पास मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनका नाम आयुष उर्फ़ वासु शर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी व देव मित्तल पुत्र संजय मित्तल थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब इन बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुख्यात विख्यात विक्की त्यागी के पुत्र रक्षित त्यागी निवासी पावटी थाना चरथावल के कहने पर ऑनडिमांड अविगढ़ असलाह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में सप्लाई करते थे। बदमाशों ने बताया कि एक पिस्टल 30 से 35 हजार में तथा एक तमंचा 5 से 7 हजार में बेचा जाता था। बेचे गए माल के पैसों को रक्षित त्यागी अपने पास रख कर हमें कमीशन देता था।


इस घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी, गोलू त्यागी पुत्र दिनेश त्यागी, अभिनव राणा पुत्र राजेंद्र व आयुष त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी फरार हो गए। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से चार अवैध पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, .32 बोर, दो बैग और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस गुडवर्क को अंजाम देने में शहर कोतवाल आनंद मिश्रा, खालापार चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी, रोहाना चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिरोही , हेड कांस्टेबल अशोक खारी, जितेंद्र त्यागी, रोहताश कुमार, राजीव भारद्वाज, तरुण पाल, हनी सिंह, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद अशफाक, जितेंद्र सिंह और मुनेंद्र सिंह शामिल रहे।

इसके अलावा थाना मंसूरपुर पुलिस ने एक चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ बदमाश को पकड़ा। दरअसल फरीदाबाद से देहरादून जाते समय मंसूरपुर थाना क्षेत्र के रेस्टोरेंट पर चाय पीने के लिए परिवार रोका तो चोर ने इस गाड़ी में रखे पर्स को चुरा लिया । जिसमे 1,65,000 रूपये नगद, तीन अंगूठी, एक मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड थे । इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर अरविंद कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी लेहबोली थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश को गिरफ्तार करने में मंसूरपुर थाने के एसएसआई विनय शर्मा, दरोगा राकेश गौतम, कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल थे।


इसके साथ ही थाना नई मंडी पुलिस ने एटीएम में खड़े होकर ग्राहक द्वारा जब पैसा निकाला जाता था तो उसमें चिमटी लगाकर पैसा निकालने वाले गैंग का खुलासा किया । यह गैंग जब कोई ग्राहक एटीएम में पैसे जाता था तो इस गैंग के लोग एटीएम में चुपचाप खड़े हो जाते थे, जब ग्राहक पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू करता था तो यह धोखेबाज चिमटी लगा देते थे। ग्राहक के जाने के बाद यह गैंग उसके पैसे निकाल लेते थे। इस दौरान थाना नई मंडी पुलिस ने थाना इलाके के टीएस मान मार्केट के पास से दो बदमाशों कुलदीप पुत्र रामाश्रय निवासी प्रतापगढ़, त्रिलोक चंद पुत्र छेदीलाल जिला प्रतापगढ़ के साथ एक बाल अपराधी को भी दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 18000 रूपये , दो पत्ती नुमा चिमटी, डबल एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, डिवाइस, एक हुंडई कार व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस के इस गुडवर्क में नई मंडी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह चौहान, अनिल तोमर, रामेश्वर दयाल सहित पूरी पुलिस टीम शामिल थी।

epmty
epmty
Top