शादी मंडप में अफसरों की रेड- दुल्हन लाने चले दूल्हे बीच रास्ते से..

शादी मंडप में अफसरों की रेड- दुल्हन लाने चले दूल्हे बीच रास्ते से..

फतेहाबाद। बाल विवाह निषेध अधिकारी और पुलिस की टीम ने शादी के मंडप पर छापामार कार्यवाही करते हुए दो लड़कों के दुल्हन लाने के अरमानों पर पानी फेर दिया है। बाल विवाह की सूचना पर पहुंचे अफसरों ने उत्तर प्रदेश से चली बारात को फोन करके वापस जाने को कहा। जिस कारण दो लड़कियों के ब्याह के लिए सजाया गया मंडप सजा का सजा रह गया।

देवउठनी एकादशी के मौके पर जाखल थाना क्षेत्र के गांव म्योंद में पिछले काफी वर्षों से रह रहे उत्तर प्रदेश के एक परिवार की दो बेटियों का विवाह यूपी के रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ होना निश्चित किया गया था। जिसके लिए परिवार की ओर से पिछले कई दिनों से जोर-शोर के साथ तैयारी की जा रही थी।

देवोत्थनी एकादशी के मौके दो लड़कियों की शादी के लिए बाकायदा मंडप सजा दिया गया था और टेंट आदि लगाकर प्रीतिभोज आदि की तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। जिस समय बीती रात बारात के आने का इंतजार किया जा रहा था तो उसी समय किसी माध्यम मिली लड़कियों के नाबालिक होने की सूचना पर बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और लड़कियों की आयु के संबंध में परिवार वालों से पूछताछ करते हुए बातचीत की।

पता चला कि ब्याहकर उत्तर प्रदेश जाने वाली एक लड़की की उम्र 14 साल है तो दूसरी लड़की की उम्र अभी 16 वर्ष की ही है। इसके बाद टीम द्वारा परिवार वालों को बाल विवाह कानून और इस बाबत निर्धारित किए गए दंड के बारे में समझाया गया।

परिवार 18 वर्ष की आयु होने के बाद जब दोनों लड़कियों का विवाह करने को राजी हुआ बाल विवाह अधिकारी द्वारा तुरंत ही फोन पर बारात लेकर आ रहे लड़कों के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। जिसके चलते बीच रास्ते से ही बारात को वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा है।

epmty
epmty
Top