सेंट्रल जेल में अफसरों का छापा- चम्मच से बने चाकू एवं मिले लाइटर

सेंट्रल जेल में अफसरों का छापा- चम्मच से बने चाकू एवं मिले लाइटर

प्रयागराज। नैनी स्थित सेंट्रल जेल पर अफसरों का छापा पड़ते ही जेल के अफसरों एवं कर्मचारियों के भीतर हड़कंप मच गया। अफसरों द्वारा ली गई बैरको की सघन तलाशी में माफिया अतीक के बेटे की बैरक से चम्मच से बने चाकू एवं लाइटर बरामद हुए हैं।

सोमवार को प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासन के अफसरों द्वारा एक बार फिर से संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। पूरी तरह से गोपनीय तरीके से की गई इस छापामार कार्यवाही के दौरान अफसरों की टीम ने बाहुबली डॉन अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक के भीतर से चम्मच से बने 15 चाकू एवं कई लाइटर बरामद किए हैं। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से नैनी सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के लगातार छापामार कार्यवाही करने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और प्रशासन के अफसर छापामार कार्यवाही को समाप्त करने के बाद बाहर निकले हैं। अफसरों की छापामार कार्यवाही मुख्यतः अतीक अहमद के बेटे एवं उसके गुर्गों की बैरको पर ही केंद्रित रही।

हालांकि अफसरों की ओर से इसे रूटीन चेकिंग बनाया जा रहा है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि पुलिस और प्रशासन के अफसर जेल के अंदर से मोबाइल का इस्तेमाल किए जाने की सूचना पर नैनी सेंट्रल जेल में छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे थे। परंतु कई घंटों की जांच पड़ताल के बावजूद पुलिस वालों को मोबाइल फोन बरामद नहीं हो सका है।

epmty
epmty
Top