समाधान दिवस पर अफसरों ने सुनी समस्याएं - कराया निस्तारण

समाधान दिवस पर अफसरों ने सुनी समस्याएं - कराया निस्तारण

मुज़फ्फरनगर। समाधान दिवस के अवसर पर मुज़फ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक नगर एवं उप जिलाधिकारी खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

गौरतलब है कि आज दिनांक 11.03.2023 को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं उप जिलाधिकारी जीत सिंह द्वारा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।


पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं उप जिलाधिकारी जीत सिंह द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं उप जिलाधिकारी जीत सिंह द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना खतौली पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रवि शंकर, थाना प्रभारी खतौली संजीव कुमार सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top