AAP विधायकों को पार्टी छोड़ने की एवज में दिया इतने करोड़ का ऑफर

AAP विधायकों को पार्टी छोड़ने की एवज में दिया इतने करोड़ का ऑफर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि राज्य में अरविंद केजरीवाल की सरकार को संकट में डालने के लिए पार्टी के विधायक संजीव झा, सोमनाथ भारती एवं कुलदीप कुमार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी छोड़ने के बदले 20 करोड रूपये देने का ऑफर दिया गया है। ऑफर को स्वीकार नही करने पर विधायकों को किसी मामले की कार्यवाही में फंसाकर जेल भेजने की धमकियां भी दी गई है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के सामने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ बात कर रहे विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उन्हें बताया है कि आम आदमी पार्टी के तकरीबन बीस अन्य विधायक उनके संपर्क में हैं। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, सोमनाथ भारती, कुलदीप एवं अजय दत्त को 20 करोड रूपये से लेकर 25 करोड रूपये देने तक का लालच देते हुए कहा गया है कि वह आम आदमी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाए।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने 4 विधायकों के साथ यह दावा करते हुए यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके विधायकों को पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने से इंकार करने पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तरह किसी फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी गई है।

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ऑफर देने वाले बीजेपी के किसी भी नेता का नाम उजागर नहीं किया है।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जिस तरह के प्रयास दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ छापामार कार्रवाई के माध्यम से उन्हें तोड़ने के लिए गए हैं, इसी तरह के प्रयास दिल्ली के विधायकों को तोड़ने के लिए अब भाजपा द्वारा सीबीआई और ईडी की डर दिखाकर शुरू किए गए हैं और दिल्ली के विधायकों को तोड़कर भाजपा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव जीतकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने में विफल रही भाजपा अब पैसे का ऑफर देने से लेकर उन्हें डराकर तोड़ने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकनाथ शिंदे के ऊपर प्रयोग कर महाराष्ट्र की सत्ता हासिल करने में कामयाबी प्राप्त की गई थी। इस तरह की सफलता डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऊपर की गई कार्यवाही के बाद बीजेपी को हासिल नहीं हो सकी है। जिसके चलते दिल्ली में सत्ता प्राप्त करने की कोशिश में लगी भाजपा की गतिविधियां फेल हो गई है।

epmty
epmty
Top