एनआईए के छापे में मिली आपत्तिजनक मशीनें- अब्दुल शोएब अरेस्ट

एनआईए के छापे में मिली आपत्तिजनक मशीनें- अब्दुल शोएब अरेस्ट

भोपाल। नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो एवं स्थानीय पुलिस की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान कई आपत्तिजनक मशीनें बरामद की गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में अब्दुल अजीज एवं शोएब खान को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में तीन व्यक्ति हिरासत में लिए गए थे, जिनमें से पूछताछ के बाद एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया है।

रविवार को सिवनी जनपद के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया है कि शनिवार की देर रात तीन लोगों के परिसरों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो एवं स्थानीय पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की गई। जिसके बाद 2 लोगों को पूछताछ के लिए जबलपुर ले जाया गया है। उन्होंने बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद एनआईए की टीम दो संदिग्ध अब्दुल अजीज सल्फी और शोएब खान को अपने साथ जबलपुर ले गई है। एक अन्य अकरम खान को पूछताछ के बाद एनआईए द्वारा छोड़ दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एनआईए के दिल्ली मुख्यालय में दर्ज एक मामले के संबंध में की गई छानबीन के दौरान मध्य प्रदेश के सिवनी जनपद में संदिग्ध एवं अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर एनआईए की टीम शनिवार को जांच करने के लिए सिवनी मुख्यालय पर पहुंची थी। एनआईए की टीम गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम की धाराओं के अलावा भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दिल्ली में दर्ज मामले की जांच कर रही है।

प्रस्तुति चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश- 94 074 013 12

epmty
epmty
Top